Home सूरजपुर दिन में खिलाड़ियों रात में शराबियों – जुआडियो का अड्डा बना एकता...

दिन में खिलाड़ियों रात में शराबियों – जुआडियो का अड्डा बना एकता स्टेडियम विश्रामपुर

49
0

सूरजपुर(विश्व परिवार)। एक ऐसा खेल मैदान जहां संध्या होते ही जुआड़ियों एवं शराबियों का अड्डा बन जाता है तो वहीं सुबह होते ही खिलाड़ियों एवं प्रभात सैर करने वाले लोगों से भरा पड़ा रहता है परंतु इस दौरान सबसे बड़ी समस्या सुबह-सुबह सैर करने वाले लोगों के लिए होती है।लोग काफी परेशानियों का सामना करते है ।शराबियों ने शराब एवं बियर की बोतले इधर-उधर फेंक कर पैदल चलने वालों के लिए परेशानियां खड़ी कर दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार विश्रामपुर क्षेत्र के हृदय स्थल में स्थित एकता स्टेडियम अपने स्वर्णमयी काल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करते देखा है चाहे वह एथलेटिक्स का खेल हो फुटबॉल हो या क्रिकेट प्रतियोगिता है। ये अपने गोद मे हर प्रकार का खेल होता देखा है। एसईसीएल विश्रामपुर द्वारा निर्मित एकता स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होता था। आज भी अपने वृद्ध काल के बाद भी अपने गोद में छोटी बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित होते देखता है परंतु सबसे बड़ी मुसीबत है कि यहां खिलाड़ियों से ज्यादा जुआड़ियो एवं शराबियों का जमघट लगा रहता है।सुबह शाम लोगों का सैर और विभिन्न खेल संपन्न होने के बाद क्षेत्र के शराबियों का धीरे-धीरे आना प्रारंभ होता है और देर रात तक शराब खाने पीने का खेल खेल प्रारंभ होता है ,इन शराबियों ने मांस भक्षण कर शराब एवं बियर की बोतले तोड़फोड़ कर यत्र तत्र सर्वत्र फेंक देते हैं जिससे सुबह-सुबह फुटबॉल एवं प्रभात सैर करने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ता है ।शराब एवं बियर की बोतलों से लोग जख्मी होते नजर आते परंतु पुलिस का भय न होने के कारण शराबी दिन में भी सूनापन का फायदा उठा कर भी शराब का सेवन करते हैं। खेल मैदान में प सैर करने वाले प्रदीप त्रिपाठी, बीनू स्वाई, विक्की गोयल, वीरेश सिंह आदि ने पुलिस प्रशासन से त्वरित शराबी एवं जुआडियो पर अंकुश लगाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here