Home नई दिल्ली PM मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा कल, IIM और AIIMS समेत कई परियोजनाओं...

PM मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा कल, IIM और AIIMS समेत कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

63
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 30,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए मंगलवार को जम्मू का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में भर्ती हुये लगभग 1,500 नये सरकारी कर्मचारियों को नियुक्तिपत्र भी वितरित करेंगे और ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामूला-श्रींगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन तथा बारामूला स्टेशन के बीच रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें कहा गया कि बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान खंड का चालू होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें पूरे मार्ग पर बैलास्ट लेस ट्रैक (गट्टी रहित) का उपयोग किया गया है जो यात्रियों को बेहतर सवारी का अनुभव प्रदान करेगा।इसके अलावा भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग टी-50 (12.77 किमी) खारी-सुम्बर के बीच इसी हिस्से में स्थित है। रेल परियोजनाएं कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी, पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करेंगी और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी। बयान में कहा गया है कि यह देशभर में शिक्षा और कौशल बुनियादी ढांचे के उन्नयन और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री करीब 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

  • इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली परियोजनाओं में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम उन्नत प्रौद्योगिकियों वाला एक अग्रणी कौशल प्रशिक्षण संस्‍थान, भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) कानपुर के स्‍थायी परिसर तथा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) स्थित दो परिसर शामिल हैं। प्रधानमंत्री देश में भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) जम्मू, आईआईएम बौद्धगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का उद्घाटन करेंगे।

जम्मू-कश्मीर के लोगों को व्यापक, गुणवत्तापूर्ण और समावेशी तृतीयक देखभाल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के प्रयास में प्रधानमंत्री अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा), जम्मू का उद्घाटन करेंगे। इस संस्थान का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री द्वारा फरवरी 2019 में किया था। इसे केंद्रीय क्षेत्र की योजना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्‍थापित किया जा रहा है।
लगभग 1660 करोड़ रुपये की लागत से 227 एकड़ से अधिक क्षेत्र में स्थापित यह अस्पताल 720 बिस्तर, 125 सीट वाले मेडिकल कॉलेज, 60 सीट वाले नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्तरों वाले आयुष खंड तथा संकाय और कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा, छात्रों के लिए छात्रावास, नाइट शेल्टर, अतिथि गृह, सभागार जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है।
प्रधानमंत्री जम्मू हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। लगभग 40,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला नया टर्मिनल भवन भीड़भाड़ के दौरान लगभग 2000 यात्रियों को सेवा प्रदान करने वाली आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। नया टर्मिनल भवन पर्यावरण के अनुकूल होगा और इसे इस तरह बनाया जाएगा कि यह इस क्षेत्र की स्थानीय संस्कृति को भी प्रदर्शित करे। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री जम्मू को कटरा से जोड़ने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के दो पैकेज (44.22 किलोमीटर) सहित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में नागरिक बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने और सार्वजनिक सुविधाओं के प्रावधान के लिए 3150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here