Home देश PM मोदी ने गेमिंग कम्यूनिटी से की मुलाकात, दिलचस्प बातचीत

PM मोदी ने गेमिंग कम्यूनिटी से की मुलाकात, दिलचस्प बातचीत

73
0

(विश्व परिवार)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े ही उत्साह के साथ जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय उद्यमियों से मिलना और उनसे बातचीत करना पसंद करते हैं. इसी क्रम में अब उन्होंने गेमिंग कम्यूनिटी में सक्रिय लोगों से मुलाकात की और उनसे चर्चा की है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कई तरह की रोचक बातें की. गेमिंग तकनीक को समझने का प्रयास किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान बड़े ही रोचक अंदाज में अपने बाल को रंगने के बारे में भी खुलासा किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अपने बाल को कलर करके सफेद करते हैं ताकि वे मैच्योर दिख सकें. इस पर वहां मौजूद सारे लोगों को हंसी छूट गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले लोगों का कहना था कि यह उनके जीवन का सबसे अनोखा अनुभव था. प्रधानमंत्री से मिलने से पहले उनका दिल जोरदार तरीके से धड़क रहा था. मुलाकात के दौरान जब एक शख्स ने तो कहा भी कि उसका दिल धड़क रहा है तो प्रधानमंत्री ने कहा- धड़कने दो. इस पर वहां मौजूद सारे लोग हंसने लगे.

गेमिंग कम्यूनिटी ने सुनाई अपनी दास्तां

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद इन गेमिंग आर्टिस्ट का कहना था कि पहले तो हमें काफी उलझन हो रही थी लेकिन उनके मिलने के बाद सारे तनाव दूर हो गए. लोगों का कहना था कि ऐसा लगा ही नहीं कि हम उनसे पहली बार मिल रहे हैं. एक ने तो यहां तक कहा कि ऐसा लगा ही नहीं कि वो हमारे परिवार के मेंबर नहीं हैं. उनसे मिलकर उम्र का अंतर ही भूल गया |

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान सभी लोगों से उनके गेमिंग के अनुभवों के बारे में जानकारी ली. सभी ने अपना-अपना किस्सा और उपलब्धियों के साथ-साथ आज के दौर में गेमिंग के क्षेत्र में आए बदलाव की बारीकियों को विस्तार से बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने गेमिंग और गैम्बलिंग के बारे में भी बारीकी से समझने का प्रयास किया |

पीएम ने भी लिया गेमिंग का अनुभव

इस वीडियो के अंत में सबसे दिलचस्प हिस्सा तब देखने को मिला जब अपने साथ मिलने आए लोगों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने खुद भी गेमिंग का अनुभव लिया.इस दिलचस्प और रोचक बातचीत का प्रसारण 13 अप्रैल को सुबह साढे नौ बजे होगा |

प्रधानमंत्री ने इस दौरान जिन लोगों से मुलाकात और बातचीत की, उनके नाम हैं- अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश, गणेश, तीर्थ मेहता, नमन माथुर और अंशु बिष्ट. ये सभी युवक प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here