Home तमिलनाडु PM Modi के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस, चुनाव आयोग पर लगाए आरोप,...

PM Modi के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस, चुनाव आयोग पर लगाए आरोप, जाने क्या है पूरा मामला?

63
0
  • PM मोदी के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर
  • तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने लगाए कई आरोप
  • चुनावी सीजन में भड़काऊ भाषण देने के आरोप

तमिलनाडु(विश्व परिवार)– तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (TNCC) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को लेकर एक याचिका दायर की है। ये याचिका मद्रास हाईकोर्ट में पेश की गई।

याचिका में क्या कहा?

इस याचिका में कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी चुनावी सीजन में नफरत भरे भाषण दे रहे हैं। इस दौरान हाईकोर्ट से आग्रह किया गया है कि इलेक्शन कमीशन को मौजूदा चुनावी मौसम के दौरान नफरत भरे भाषण देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दे।

साथ ही पीएम मोदी के झूठे, अपमानजनक बयानों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करें और उन्हें आगे कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र के खिलाफ अपमानजनक बयान और गुमराह करने से रोकें।

मोदी खुद अपराधी: कांग्रेस

इस दौरान याचिका में ये भी कहा गया है कि नफरत फैलाने वाले भाषणों के लिए मोदी खुद ही अपराधी हैं।

याचिका में कहा गया कि- “मोदी इन भड़काऊ टिप्पणियों, अपमानजनक और विभाजनकारी भाषणों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं। ईसीआई की यह उदारता नागरिकों को गलत संकेत भेजती है और हमारे देश की पूरी चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को कमजोर करती है।”

किसी भी तरह जीतना चाहती है बीजेपी: कांग्रेस 

हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में TNCC ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव को किसी भी तरह से जीतना चाहती है। इसलिए बीजेपी सांप्रदायिक आधार पर विभाजनकारी अभियान कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here