- तख्तापलट के बाद बांग्लादेश चीफ एडवाइजर से पहली मुलाकात..
नई दिल्ली (विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की यात्रा पर हैं। मोदी शुक्रवार (4 अप्रैल) को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। समिट में मोदी ने बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद युनुस से मुलाकात की। दोनों दिग्गज नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। बता दें कि शेख हसीना के तख्तापलट के बाद मोदी पहली बार यूनुस से मिले।
बता दें कि 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आई थी। तब से दोनों देशों के संबंध सामान्य नहीं रहे हैं। मोहम्मद यूनुस के अनुरोध पर राजधानी बैंकॉक में पीएम मोदी से
उनकी द्विपक्षीय वार्ता हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात को भारत और बांग्लादेश संबंधों में मौजूदा तनावपूर्ण दौर के बीच महत्वपूर्ण कूटनीतिक कदम माना जा रहा है। हालांकि, दोनों देशों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।
गुरुवार की रातडिनर में मोदी और मोहम्मद यूनुस एक साथ दिखाई दिए थे। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने दोनों के बीच मुलाकात होने का दावा किया था। इससे पहले म्यांमार के मिलिट्री लीडर जनरल मिन आंग से मुलाकात की। इस दौरान क्रूमोदी ने म्यांमार में भूकंप की वजह से मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बांग्लादेश उपमहाद्वीप में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और भारत दूसरा सबसे बड़ा निर्यात साझेदार है, जो बांग्लादेश को कुल निर्यात का 12 प्रतिशत हिस्सा देता है।