- टनल के खुलने से जम्मू- कश्मीर में यात्रा और व्यापार को नई गति मिलेगी- पीएम मोदी
नई दिल्ली (विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग सोनमर्ग पर्यटन स्थल को पूरे वर्ष सुलभ बनाएगी। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए। मध्य कश्मीर में गांदरबल जिले में गगनगिर और सोनमर्ग के बीच दो लेन वाली द्वि-दिशात्मक सड़क सुरंग 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई है। यह आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़े भागने के मार्ग से सुसज्जित है। समुद्र तल से 8,650 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित, सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन मार्गों को दरकिनार करते हुए लेह के रास्ते में श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी।
टनल से गगनगीर और सोनमर्ग के बीच यात्रा में कम समय लगेगा। इसकी तीन-लेन वाली एपरोच सड़क की डिजाइन धीमी और तेज गति वाले वाहनों को अलग-अलग रास्तों पर सुगमता से चलने में सक्षम बनाएगी, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होगी। यह सुरंग सामरिक सुरक्षा के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सुरक्षाबलों के लिए निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करती है।
उमर अब्दुल्ला ने मोदी की जमकर की तारीफ
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने के अपने वादे को पूरा करने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। ज़ेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान आपने (पीएम मोदी) 3 बेहद अहम बातें कहीं। आपने कहा कि आप दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे है और यह वास्तव में आपके काम से साबित हुआ है। उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि उस दौरान आपने जम्मू कश्मीर की जनता से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा। आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के अंदर चुनाव हो गए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए और सबसे बड़ी बात यह रही कि कहीं भी किसी तरह की अनियमितता की शिकायत नहीं आई।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग में Z-Morh सुरंग का उद्घाटन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं।
(सोर्स: DD/ANI) pic.twitter.com/NIro50tztu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025