Home नई दिल्ली वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, फ्लाइट से उतरते ही अधिकारियों से ली रेप...

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, फ्लाइट से उतरते ही अधिकारियों से ली रेप कांड की जानकारी, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

35
0

वाराणसी (विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान उतरते ही उन्होंने दुष्कर्म की घटना की जानकारी अधिकारियों से ली है। साथ ही ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद पहली बार शुक्रवार को काशी पहुंचे। वह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी एक दुष्कर्म की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उनके द्वारा सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इस हेतु व्यापक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया।
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया।
ज्ञात हो कि पीएम मोदी के जारी कार्यक्रम के अनुसार वह वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी में सडक़ संपर्क बढ़ाने के क्रम में विभिन्न सडक़ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इसके अलावा वाराणसी रिंग रोड और सारनाथ के बीच एक सडक़ पुल, भिखारीपुर और मंडुआडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर और वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एनएच-31 पर 980 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक राजमार्ग अंडरपास सडक़ सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर काशी शहर के निवासियों में उत्साह का माहौल है। काशी की सडक़ों पर पीएम मोदी के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here