बीकानेर (विश्व परिवार)। बीकानेर की वीरभूमि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो उसका अंजाम पूरी दुनिया देखती है। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जि़क्र करते हुए कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की और दुश्मन के घर में घुसकर प्रहार किया। 22 अप्रैल को हुए हमले का बदला सेना ने 22 मिनट में ले लिया।
प्रधानमंत्री ने कहा, हमने सेना को फ्री हैंड दिया, और आतंक के ठिकानों को मिटा दिया। जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया है। यह प्रतिशोध नहीं, न्याय का नया स्वरूप है। यह ऑपरेशन सिंदूर है।
पीएम मोदी ने साफ किया कि यह केवल गुस्सा नहीं, बल्कि समर्थ भारत का रौद्र रूप है। पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि उस हमले के बाद उनकी पहली सभा भी राजस्थान की सीमा पर ही हुई थी। उन्होंने कहा, जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, वो अब मलबे के नीचे दबे पड़े हैं।
विकास और ऊर्जा परियोजनाओं की सौगात :
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दूसरे हिस्से में राजस्थान को ऊर्जा और सिंचाई की नई सौगातें दीं। उन्होंने कहा कि सोलर एनर्जी के माध्यम से राजस्थान के लोगों को बिजली बिल से राहत मिली है और कमाई का नया जरिया भी बना है। इस अवसर पर कई ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी हुआ।
राजस्थान की धरती का महत्त्व बताते हुए उन्होंने कहा कि ये महाराजा गंगा सिंह की भूमि है, जिसने रेत के मैदानों में हरियाली लाने का सपना साकार किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार सिंचाई और नदी जोड़ो परियोजनाओं को प्राथमिकता दे रही है। पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक प्रोजेक्ट से राजस्थान के अनेक जिलों को पानी मिलेगा और किसानों को फायदा पहुंचेगा।
भावनात्मक अपील : प्रधानमंत्री ने कहा कि 13 अप्रैल को आतंकियों ने हमारी बहनों के मांग का सिंदूर छीना था। वह गोलियां पहलगाम में चली थीं लेकिन वो 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के सीने पर लगी थीं। देश ने एकजुट होकर आतंक के खिलाफ युद्ध का संकल्प लिया और आज हम उसे पूरा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ये सिर्फ बदला नहीं है, ये राष्ट्र रक्षा का प्रण है।
देश के दुश्मनों को माफ नहीं किया जाएगा, भारत अब चुप नहीं बैठता… यह नया भारत है, जो दुश्मन को उसके घर में सबक सिखाता है।