Home नई दिल्ली पीएम मोदी अगले सप्ताह ब्राजील दौरे पर जाएंगे, जी20 शिखर सम्मेलन में...

पीएम मोदी अगले सप्ताह ब्राजील दौरे पर जाएंगे, जी20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

25
0

नई दिल्ली(विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह ब्राजील दौरे पर जाएंगे, जहां जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. पीएम मोदी ब्राजील दौरे के दौरान 2 अफ्रीकी देशों का दौरा भी कर सकते हैं. ब्राजील के रियो डि जेनारियो शहर में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 18-19 नवंबर 2024 को हो रहा है. इस साल जी20 की अध्यक्षता ब्राजील के पास है. सम्मेलन में भारत, अमेरिका समेत जी20 के सभी 19 सदस्य देश, अफ्रीकन यूनियन और यूरोपियन यूनियन शामिल होगा।
पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरूआत के बाद इंडोनेशिया के जी20 शिखर सम्मेलन में कहा था कि यह युग युद्ध का नहीं है. उनकी इस बात को दुनिया भर के नेताओं ने स्वाकीर किया था और बाली घोषणापत्र में एक अहम हिस्सा था. रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में भारत लगातार यह कहता रहा है कि शांति स्थापित होनी चाहिए और समस्या का समाधान डिप्लोमेसी और डायलॉग से होना चाहिए. इस कड़ी में जी20 ब्राजील में पीएम के भाषण पर पूरी दुनिया की नजर रहने वाली है।
हाल ही में पीएम मोदी ने रूस के कज़ान शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लिया था. यहां उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ईरान के राष्ट्रपति से हुई थी. ऐसे में ब्रिक्स के बाद जी20 में पीएम मोदी का हिस्सा लेना यह बताता है कि हर बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का महत्व बढ़ा है. जी20 को ग्रुप ऑफ 20 कहा जाता है, हालांकि पिछले साल भारत की अगुवाई वाले जी20 शिखर सम्मेलन में अफ्रीकन यूनियन को भी जी20 में शामिल किया गया था. अफ्रीकन यूनियन को जी20 में शामिल कराना ग्लोबल साउथ के देशों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here