Home  बिलासपुर पीएम मोदी की 30 को सभा, एसपीजी ने संभाला सुरक्षा व्यवस्था

पीएम मोदी की 30 को सभा, एसपीजी ने संभाला सुरक्षा व्यवस्था

38
0

बिलासपुर (विश्व परिवार)। बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 30 मार्च को होने वाली सभा की सुरक्षा के लिए एसपीजी की टीम पहुंच गई है। अफसरों ने सभास्थल के साथ हेलीपेड व आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही कलेक्टर और एसपी से भी चर्चा कर जानकारी ली। कार्यक्रम में प्रदेश भर के लोग आएंगे। लिहाजा, तैयारियों को देखने के लिए सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। जिसमें वे संभाग के अफसरों की बैठक लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को बिल्हा ब्लॉक के मोहभठ्ठा में एक घंटे के कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों का लोकार्पण करने के साथ ही आधारिशला भी रखेंगे। इस दौरान आमसभा भी होगी, जिसमें प्रदेश भर से दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट रखा गया है। कार्यक्रम में नई रेल परियोजनाओं और एनटीपीसी यूनिट का आधारशिला रखेंगे। साथ ही विकास कार्यों का शुभारंभ भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here