नई दिल्ली(विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने तुरंत कार्रवाई की. राजस्थान के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है और उन्हें पहाड़ी पुलिस थाने में रखा गया है।
आईबी की तीन सदस्यीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर धमकी देने के मामले में राजस्थान के डीग जिले में दबिश देकर दो युवकों राहुल मेव और शाकिर मेव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पता चला है कि ये दोनों आरोपी साइबर ठगी के मामलों में भी शामिल हैं।
जांच में यह भी सामने आया कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने फोन के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति से भी संपर्क किया था, जिससे इसकी जांच को आगे बढ़ाया गया. आईबी की टीम ने इस संदर्भ में अन्य सुराग और जानकारी एकत्र की है, जिससे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।