Home उत्तरप्रदेश पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी...

पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर वर्चुअल उद्घाटन किया

28
0

मेरठ(विश्व परिवार)। पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर वर्चुअल उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ सके हैं. बीते वर्षों में रेलवे ने अपनी मेहनत से दशकों पुरानी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगाई है. लेकिन हमें अभी इस दिशा में बहुत लंबा सफर तय करना है. हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक भारतीय रेल गरीब, मध्यम वर्ग सभी के लिए सुखद यात्रा की गारंटी नहीं बन जाती।
मेरठ स्‍टेशन पर मौजूद रहे भाजपा सांसद अरूण गोविल ने कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है. आज मेरठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री द्वारा इतना अच्छा तोहफा मिला है. इसका स्वागत हुआ है. इससे विकास को बहुत तेजी मिलेगी. मेरा रेलयात्रा का बहुत दिनों का वनवास है मेरा वनवास इसी ट्रेन से टूटेगा, जब मेरठ से लखनऊ जाऊंगा।
बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश में गोरखपुर-गोंडा रूट पर मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग को लेकर ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते 2 से 4 अगस्त कुछ ट्रेनें निरस्त तो कुछ डायवर्ट रहेंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here