रायपुर (विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने जा रही है। इसी सिलसिले में आज पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी और नेता मौजूद रहेंगे। बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी। इसमें पार्टी संगठन की आगामी रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा होगी। इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, संभाग प्रभारी-सह प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष, निवृत्तमान जिला अध्यक्ष, सभी मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक-सह संयोजक, महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष, निगम सभापति, जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।