Home छत्तीसगढ़ भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की...

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द

38
0

रायपुर (विश्व परिवार)। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देशभर में अलर्ट है। छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विभागों को अलर्ट पर रखा है। पुलिस प्रशासन ने कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी को लेकर निर्देश जारी किए हैं। पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बिना परमिशिन कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ें , इसके साथ ही बताया गया है कि पुलिसकर्मियों को सिर्फ अति इमरजेंसी होने पर ही छुट्टियां मिलेंगी।
छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में यह लिखा गया है कि वर्तमान परिस्थियों में जहां अतिरिक्त अलर्ट जारी करने की आवश्यकता होती है, ऐसे में सभी पुलिस इकाई प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि इकाई के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अति आवश्यक परिस्थितियों में अवकाश एवं अनिवार्य शासकीय कार्यों के अतिरिक्त मुख्यालय छोडऩे की अनुमित प्रदाय नहीं किया जावे। साथ ही सभी इकाई प्रमुख यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकतम बल पूर्ण तैयारी के साथ ईकाई स्तर पर उपलब्ध रखा जाये।
हाईकोर्ट ने भी स्थगित किया समर वेकेशन
वहीं, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी समर वेकेशन को पोस्टपोन कर दिया है। पहले गर्मी की छुट्टियां 10 मई से शुरू होनी थीं। अब इसे 2 जून से बढ़ाकर 28 जून कर दिया गया है।
रेलवे स्टेशन में चेकिंग तेज
हालात को देखते हुए रेलवे ने भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन की सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है। यात्रियों के समान की चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही यात्रियों के लिए अलर्ट भी जारी किया जा रहा है।
ट्रेनों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई
बिलासपुर जोन के सभी रेल मंडल से जुड़े स्टेशनों पर यात्रियों को लगातार मेगाफोन के जरिए आरपीएफ के साथ समन्वय बनाकर जानकारी देने की घोषणा की जा रही है। वहीं, प्लेटफार्म के साथ ही ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस अलर्ट मोड पर- एसएसपी
भारत और पाकिस्तान के बीच दिनों दिन बढ़ते तनाव को देखते हुए रायपुर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि हम संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। जहां कहीं भी हमें जरुरत लग रही है वहां पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। सघन बस्तियों में पुलिस की गश्ती टीम लगातार गश्त कर रही है। हमें संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग और गश्त बढ़ाए जाने के निर्देश भी मिले हैं। केंद्र की ओर से मिले निर्देशों का हम लगातार पालन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here