Home रायपुर तालाब-खेल मैदान, शहर की धरोहर बचाना है, विकास करना है-दीप्ति दुबे

तालाब-खेल मैदान, शहर की धरोहर बचाना है, विकास करना है-दीप्ति दुबे

22
0

रायपुर (विश्व परिवार)। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने कंकाली पारा वार्ड, महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड, कुशालपुर, भनपुरी, रामचरण मंदिर, पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड में जन सम्पर्क किया। इस दौरान सभी नागरिकों स्वागत समर्थन मांगी और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने कहा कि हम शहर सरकार चुनने जा रहे हैं। ऐसे में हमें एक ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो शहर की समस्याओं को समझे और समाधान निकालने की क्षमता सकस सहयोग समर्थन से चुनावी रण में विजय तय है। कांग्रेस पर जनता का भरोसा बरकरार है, और इस बार रायपुर को एक सशक नेतृत्व मिलेगा।
महापौर प्रत्याशी दीसि प्रमोद दुबे ने शहर के तालाबों और मैदानों को संरक्षित रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रायपुर को ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहर को बचाना जरूरी है। आज शहर के तालाब और मैदान तेजी से सिकुड़ रहे हैं, जहां बड़े-बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जा रहे हैं। यह व्यवहारिक दृष्टि से सही नहीं है। मैं आपसे आशीवाँद मांगती हूं ताकि इन धरोहरों को सुरक्षित रखा जा सके और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ एवं हरा-भरा रायपुर मिल सके। महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने भनपुरी स्थित पाटीदार भवन में आयोजित गुजराती समाज के सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम मैं भी शिरकत की। इस शुभ अवसर पर समाज के प्रमुख सदस्य कांती पटेल और पंकज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके अलावा, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 10, मौवा में मनीज वर्मा के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वार्ड के पार्षद मनीज वर्मा, विजय पटेल, गायत्री चंद्राकर, गावेश साहू और वेद प्रकाश उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्रीय विकास कार्यों और नगर निगम चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। इस दौरान पंकज शर्मा और पंकज मिश्रा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। दीप्ति प्रमोद दुबे ने रायपुर की जनता से अपील की कि वे 11 फरवरी 2025 की मतदान के दिन ईवीएम नंबर 1 पर पंजे के निशान को दबाकर कांग्रेस को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा, जनता का विश्वास और समर्थन हमारी ताकत है। कांग्रेस की नीति और नियत स्पष्ट है ङ्क हम रायपुर के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। भूले नहीं, 11 फरवरी को अपना अमूल्य वोट दें और रायपुर के उज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को समर्थन दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here