Home रायपुर “विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलम्पियाड –2025” का पोस्टर लोकार्पण किया गया

“विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलम्पियाड –2025” का पोस्टर लोकार्पण किया गया

28
0

रायपुर (विश्व परिवार)। भाषा, साहित्य, कला और संस्कृति के इन्द्रधनुषी रंगों से सराबोर एशिया के सबसे विराट महोत्सव ‘विश्वरंग’ का छटवाँ सोपान ‘मॉरीशस’ में पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित हुआ था। 7,8 और 9 अगस्त 2024 को भारत–मॉरीशस सहित रूस, जापान, दक्षिण कोरिया, यू.के., अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, केन्या, इंडोनेशिया, बेहरीन, यू.ए.ई., साइप्रस, श्रीलंका, मलेशिया, नाइजीरिया, न्यूजीलैंड, नेपाल, कतर, सूरीनाम से रचनाकार–कलाकार एवं शिक्षाविद् हिंदी का परचम लहराने विश्व रंग के वैश्विक मंच पर एक साथ एकत्रित हुए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल(भारत), विश्व हिंदी सचिवालय (मॉरिशस) एवं विश्व रंग सचिवालय (भारत) की मुख्य मेजबानी में आयोजित विश्व रंग 2024 ने मॉरीशस की सरजमीं से हिंदी भाषा के लिए वैश्विक स्तर पर नई जमीन तैयार की है।
इसी दौरान वैश्विक स्तर पर “विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलम्पियाड –2025” के आयोजन की घोषणा मॉरीशस के महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री की गरिमामय उपस्थिति में मंच से की गई थी। इस संबंध में देश–विदेश के चालीस से अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक 6–7 जनवरी 2025 को रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में आयोजित की गई ।
विश्व रंग मॉरीशस की ऐतिहासिक सफलता के अवसर पर घोषित चार्टर के फलस्वरूप “विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलम्पियाड–2025” का आयोजन 50 से अधिक देशों में विश्व रंग फाउंडेशन (भारत), वनमाली सृजन पीठ, भोपाल, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में 14 सितंबर ‘हिंदी दिवस’ से 30 सितंबर 2025 ‘विश्व अनुवाद दिवस’ तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है ।
“टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलम्पियाड – 2025” के व्यापक प्रचार–प्रसार के प्रथम चरण में ओलम्पियाड का पोस्टर अंतरराष्ट्रीय सहित, राष्ट्रीय स्तर पर सभी राज्यों में लोकार्पित होना है। डोंगरगढ़ आईसेक्ट केंद्र समन्वयक निशांत जैन के आग्रह पर इसका लोकार्पण 21 फरवरी 2025 को श्रीमती बिरेन्द्र कौर गरचा (बी.ई.ओ.) विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय डोंगरगढ़, डॉ. श्रीमती ई. व्ही. रेवती (प्रभारी प्राचार्य) शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ एवं श्री प्रकाश यादव (प्राचार्य, सदस्य छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर) सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय डोंगरगढ़ द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here