Home दुर्ग प्रधानमंत्री आवास योजना ने दी रहने के लिए छत और सुरक्षा

प्रधानमंत्री आवास योजना ने दी रहने के लिए छत और सुरक्षा

28
0

कुम्हारी (विश्व परिवार)| नगर पालिका परिषद कुम्हारी में माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ओर नगरीय प्रशासन मंत्री एवम उप मुख्यमंत्री (छ.ग) के नेतृत्व एवम मार्गदर्शन के अनुसार नगर पालिका परिषद कुम्हारी की यह कहानी है खुशियों की आशाओं के साथ जीवन में होने वाले बदलाव की नगर पालिका परिषद कुम्हारी के वार्ड 05 शिव नगर के निवासी श्रीमती केशर पाल, पति स्व. हेमलाल पाल, आगे की कहानी उनकी जुबानी,” मैं एक निराश्रित महिला हूँ, अपने परिवार की एकल मुखिया हूँ, एकल महिला को समाज में जीवन निर्वहन करना अपने आप में काफी मुश्किल भरा होता है , मैं मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रही हूँ जिसके लिए मुझे कई समस्या एवम विपरीत परिस्थिति से गुजरना पड़ता है चाहे वह परिवार का लालन पालन ही क्यों न हो| मैं शहर कुम्हारी वार्ड 05 बाजार चौक, शिव नगर की बस्ती की झुग्गी में अपने बच्चो के साथ काफी मुश्किल वाले दिनों को गुजारा है, जब कच्चे घर में बरसात में पुरे घर में पानी भर जाता था, कीड़े – मकोड़े का डर, बिजली भी नहीं बरसात के समय, बच्चो को होने वाले बीमारियों का डर बना रहता था, ऐसे विकट परिस्थिति में सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना मानो एक चमत्कार बन कर मेरे परिवार के लिए आई, अपने पट्टे की जमीन में झुग्गी घर को मैंने एक ख़ूबसूरत पक्का घर का निर्माण इस योजना से मिलने वाले केंद्रीय और राज्य अंशदान की राशि 2,26,130 रूपये के सयोग से किया, यह राशि मुझे चार किस्तों में प्राप्त हुआ| इस योजना के कारण आज मेरे पक्के मकान का सपना पूरा हुआ, अब मेरे बच्चे शांत मन से अपनी पढाई कर खूब तरक्की करेंगे, मैं केंद्रीय सरकार, राज्य सरकार, पालिका का धन्यवाद देती हूँ| “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here