भाटापारा(विश्व परिवार)। भाटापारा नगर के सम्मानीय व्यवसाई , छत्तीसगढ़ सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष, पारस टीवी चैनल के डायरेक्टर, नाउ रिपोर्टर न्यूज़ के डायरेक्टर, को भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के आदेशानुसार एक्सपर्ट पैनल में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
माननीय नरेंद्र मोदी जी, प्रधानमंत्री के विजन सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास के अंतर्गत कार्य करने का लाभ प्राप्त होगा ।प्रकाश मोदी की नियुक्ति में भाटापारा नगर से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिव रतन जी शर्मा जी ,रायपुर लोकसभा के सांसद श्री ब्रजमोहन जी अग्रवाल जी, छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्री टंक राम जी वर्मा जी, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेश मूणत जी की विशेष अनुशंसा रही।
प्रकाश मोदी ने दिल्ली जाकर अल्पसंख्यक आयोग में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह जी लालपुरा एवं सदस्य श्री जीन्नाप्पा धन्य कुमार गुंडे जी से अपना कार्यभार प्राप्त किया,। भारत सरकार के लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी से मुलाकात कर उनका भी मार्गदर्शन, आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रकाश मोदी की नियुक्ति पर प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य श्री प्रदीप जी जैन दैनिक विश्व परिवार ,श्री विनोद जी बडजात्या उद्योगपति, श्री नरेंद्र जी गुरु कृपा, श्री गौरव गदिया, पीयूष जैन अध्यक्ष जैन समाज भाटापारा ,श्री नवीन गदिया,श्री विनोद जी जैन कोयला परिवार बिलासपुर ,श्री राम रतन जी मूंदड़ा,, श्री बिहारी अग्रवाल ,श्री राकेश तिवारी महामंत्री बीजेपी, शिव गुप्ता, डॉ विक्रम आड़ील, आदि अनेक गणमान्य नागरिक एवं संस्थाओं ने बधाई प्रेषित की है।