Home Blog अवैध रूप से शराब बिकी करते आरोपी प्रताप निराला गिरफ्तार

अवैध रूप से शराब बिकी करते आरोपी प्रताप निराला गिरफ्तार

23
0

 

रायपुर (विश्व परिवार)। विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स तथा आबाकरी एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 21.01.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई रावाभाठा खेल मैदान के पास एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब रखकर बिकी कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम प्रताप निराला पिता शिवप्रसाद निराला उम्र 20 वर्ष सा. नेवराडीह डांगर थाना पचपेड़ी मस्तुरी जिला बिलासपुर हाल- रावांभाठा थाना खमतराई का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा तलाशी लेने पर 90 पौवा देशी मंदिरा मसाला रखा होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में प्रताप निराला से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा टीम के सदस्यों को किसी प्रकार को काई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर गुमराह किया जा रहा था।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी प्रताप निराला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 90 पौवा देशी मंदिरा मसाला किमती 9900 रू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 43/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी- प्रताप निराला पिता शिवप्रसाद निराला उम्र 20 वर्ष सा. नेवराडीह डांगर थाना पचपेड़ी मस्तुरी जिला बिलासपुर हाल- रावांभाठा थाना खमतराई रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here