रायपुर(विश्व परिवार)। फाफाडीह गली नंबर 4 निवासी कीर्तिशेष निर्मल चंद जी मोदी (कुरा वालो) के पोते एवं प्रदीप जैन- प्रतिभा जैन के सुपुत्र प्रतीक जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट बने गए। गत रात गुरुवार को सीए फाइनल के परिणामों की घोषणा हुई जिसकी सूची में प्रतीक ने यह सफलता हासिल की।
प्रतीक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा जी, माता-पिता एवं चाचाओं से मिली प्रेरणा तथा सोशल मीडिया से दूरी को दीया। प्रतीक ने बताया कि उन्होंने रिवीजन एवं टेस्ट सीरीज के निरंतर अभ्यास से इस सफलता को हासिल किया। प्रतीक की इस कामयाबी पर परिवारजनों, इष्ट मित्रों एवं समाज के सदस्यों प्रसन्नता व्यक्ति करते हुए उसे हार्दिक बधाइयां प्रेषित की दैनिक विश्व परिवार, प्रतीक के सफल, सुखद एवं यशस्वी जीवन की मंगल कामना करता है।