रायपुर (विश्व परिवार)। भीमन दास अंजना तारवानी की पोती विजय प्रियल तारवानी की सुपुत्री प्रीत तारवानी मात्र 13 वर्ष की उम्र में किताब “दी फियरफुल गर्ल” लिखा है जिसका विमोचन राजकुमार कॉलेज की असेंबली में सीमा सिद्दीकी के हाथों हुआ | प्रीत तारवानी राजकुमार कॉलेज कक्षा 8 वी की छात्रा है प्रीत तारवानी ने बताया कि किताब “दी फियरफुल गर्ल” में एक लड़की के जीवन यात्रा के बारे में बताया है कैसे एक लड़की सहमी हुई स्कूल पहुंचाती है फिर जब उसे अपनी पहचान होने लगती है तब वह आत्मविश्वास से ऐसे परिपूर्ण हो जाती है कि वो जीवन में कुछ भी हासिल कर सकती है प्रीत तारवानी की इस उपलब्धि पर परिवार जन अत्यंत गौरान्वित महसूस कर रहे है भीमन दास तारवानी राजू भाई तारवानी उत्तम चंद तारवानी सीए चेतन तारवानी ने यह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया प्रीत तारवानी शुरू से मेघावी एव रचनात्मक रही है विनोद विजय राकेश अजय निलेश देवेंद्र कपिल शंकर दिनेश सोमेश हुनर सुहान प्रयांशु आरव तनिष्का नक्श शैश अक्षय दूर्वी अयान देवम दिवा गर्व तारवानी ने प्रीत तारवानी की इस उपलब्धि पर घर में उत्सव मनाया । घर की महिलाए अंजना सुषमा शांति मनीषा पलक प्रियल सुहानी मान्या दिशा हीर रीत कनिका सुरक्षा ने प्रीत को शाबाशी दी ।