- इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 30 से प्रारंभ
रायपुर (विश्व परिवार)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि का पर्व हिन्दू नव वर्ष गुड़ी पड़वा एवं संत झुलेलाल जयंती के संयुक्त दिवस से प्रारंभ हो रहा है। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर शहर एवं प्रदेशभर में मंदिरों में रंग -रोगन के साथ ही तैयारियां दीप प्रज्ज्वलन आदि की व्यवस्था की जा रही है। शहर के प्राचीनतम मंदिर महामाया, दंतेश्वरी, कंकाली माता, काली माता सहित सभी माता देवालयों में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा से नवरात्र प्रारंभ होगा। नव दिवसीय नवरात्रि में 9 दिनों तक माता के विभिन्न स्वरूपों की पूजा का विशेष महत्व है, जिसे नव दुर्गा कहा जाता है। प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा के साथ ही घट स्थापना पहले मुहूर्त सुबह 6.13 मिनट से 10.22 तक रहेगा। इसके बाद अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.59 से दोपहर 12.49 तक है।