Home रायपुर पाॅवर कंपनी मुख्यालय में अध्यक्ष डाॅ.यादव ने दी, ऊर्जावान और प्रकाशवान नववर्ष...

पाॅवर कंपनी मुख्यालय में अध्यक्ष डाॅ.यादव ने दी, ऊर्जावान और प्रकाशवान नववर्ष की शुभकामनाएं

31
0

रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज मुख्यालय में नववर्ष 2025 के अवसर पर अध्यक्ष डाॅ.रोहित यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों सहित समस्त आगन्तुकों से बधाइयों तथा शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। डाॅ.यादव ने सभी के ऊर्जावान और प्रकाशवान भविष्य के लिए शुभेच्छाएं व्यक्त की।
सर्वप्रथम प्रबंध निदेशक (जनरेशन) कंपनी श्री एस.के.कटियार, प्रबंध निदेशक (ट्रांसमिशन) कंपनी श्री राजेश कुमार शुक्ला, प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) कंपनी श्री भीमसिंह कंवर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डाॅ. यादव का अभिवादन किया। अभियंता संघ के महासचिव श्री मनोज वर्मा ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ कंपनी अध्यक्ष से भेंट की। इसी तरह विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी संगठनों द्वारा भी कंपनी अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशकों से भी भेंट कर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया गया। समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए भी अध्यक्ष कक्ष खुला था। विभिन्न कार्यालयों में पहंुच कर लोग एक-दूसरे को नये वर्ष की शुभकामनाएं प्रदान करते रहें। डाॅ. यादव ने इस अवसर पर कंपनी कर्मियों को उत्तम स्वास्थ्य और सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने उत्पादन, पारेषण तथा वितरण तीनों कंपनियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऊर्जावान और प्रकाशवान भविष्य के लिए शुभेच्छाएं प्रदान की। डंगनिया स्थित मुख्यालय परिसर में समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों में नववर्ष मिलन का सिलसिला चलता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here