Home कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त

20
0
  • निर्वाचन 5 मार्च को जिला पंचायत, बैकुंठपुर में होगी संपन्न

कोरिया (विश्व परिवार)। जिला पंचायत कोरिया के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया को सुचारू एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम को पीठासीन अधिकारी तथा जिला पंचायत के उपसंचालक श्रीमती ऋतु साहू को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।
निर्वाचन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 को जिला पंचायत कोरिया के मंथन सभाकक्ष में संपन्न होगी। यह निर्वाचन छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के तहत निर्धारित प्रक्रिया व नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा।पीठासीन अधिकारी इस निर्वाचन की अध्यक्षता करते हुए निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से प्रक्रिया को पूर्ण कराएंगे।
जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह पंचायत के कार्यों, विकास योजनाओं और नीतियों को दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है। इस निर्वाचन को लेकर जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनता में उत्सुकता बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here