Home रायपुर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की कड़े शब्दों में...

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की

21
0

रायपुर (विश्व परिवार)। बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या किये जाने के मामले को लेकर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सेकेटरी जनरल नीरज ठाकुर ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ठाकुर ने जारी पत्र में 31 वर्षीय स्व. चंद्राकर को निर्भिक पत्रकारिता किये जाने की कोशिशों के दौरान भ्रष्ट तत्वों के खिलाफ अपनी खबरों के माध्यम से हमेशा विरोध किया। कलम के सिपाही की खुलेआम हत्या कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। अब वक्त आ गया है जब पत्रकारों को पुलिस सुरक्षा कानून लागू कर तत्काल न्याय दिया जाए। छग में खुलेआम पत्रकारों की लगातार हत्याएं हो रही है। ऐसी स्थिति में पत्रकार बिरादरी खामोश होकर अपने साथियों को नहीं गंवा सकती। मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री को पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर की हत्या को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करनी चाहिए। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर एवं उनके गुर्गों द्वारा पूर्व में भी स्व. चंद्राकर को जान से मारने की धमकियां मिलती रही। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में लापरवाही बरतते हुए स्व. चंद्राकर को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि समाज के लिए मर मिटने वाले पत्रकारों को कर्तव्य के दौरान इस तरह हत्या का शिकार होना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here