Home बलौदाबाजार प्लेसमेंट कैम्प में 71 आवेदकों का हुआ प्राथमिक चयन, 10 युवाओ क़ो...

प्लेसमेंट कैम्प में 71 आवेदकों का हुआ प्राथमिक चयन, 10 युवाओ क़ो मिला ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र

29
0

बलौदाबाजार(विश्व परिवार)। कलेक्टर दीपक सोनी क़े. मार्गदर्शन में सोमवार क़ो लाइवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदाबाजार मे प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट कैम्प में 127 आवेदक उपस्थित हुए जिसमें से 71 का प्राथमिक चयन एवं 10 आवेदकों का स्थल पर ही नियुक्ति प्रदान किया गया। जिला रोेजगार कार्यालय द्वारा जानकारी प्रदान किया गया है कि जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु लाइवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदाबाजार में सोमवार को निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा प्राप्त 297 पदों के लिये प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक भारतीय जीवन बीमा निगम भाटापारा द्वारा बीमा अभिकर्ता के 20 पद, बीमा सखी (केवल महिला) के 20 पद, हेतु 27 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे से 21 आवेदकों को प्राथमिक चयनित कर अपने संस्थान में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। मिसो कोरियर ऑफिस बलौदाबाजार द्वारा मैनेजर के 01 पद, डिलिवरी बाय के 10 पदों पर 18 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे से 9 आवेदकों का प्राथमिक चयन एवं 2 आवेदकों को स्थल पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। शेष आवेदकों को 7 दिवस के अंदर अपने संस्थान पद उपस्थ्ति होने हेतु निर्देशित किया गया है। अलर्ट सेक्यूरिटी रायपुर द्वारा सेक्यूरिटी गार्ड के 50 पद, 10 पद महिला गार्ड हेतु, मार्केटिंग (पुरूष ) के 08 पद, कम्प्यूटर आपरेटर के 04 पद, कारपेंटर (पुरूष) के 04 पद, सुपरवाइजर (पुरूष) के 05 पद, हेतु कुल 30 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें से 20 आवेदकों का प्राथमिक चयन कर अपने संस्थान पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है। इंडिया हेल्प पॉइंट रायपुर रायपुर द्वारा एक्सक्यूटीव के 30 पद, सुपरवाइजर के 30 पद, मैनेजर के 5 पद, हेतु 34 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमे से 10 आवेदकों का प्राथमिक चयन एवं 8 आवेदकों को स्थल पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। शेष आवेदकों को 7 दिवस के अंदर अपने संस्थान में उपस्थ्ति होने हेतु निर्देशित किया गया। टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूषन्स रायपुर द्वारा कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के 100 पद, हेतु 16 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें से 11 आवेदकों का प्राथमिक चयन कर अपने संस्थान पर 7 दिसव के अंदर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here