नई दिल्ली(विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जापान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शिगेरु इशिवा को बधाई दी। श्री मोदी ने कहा कि वह द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा हिंद-प्रशांत और उससे आगे के क्षेत्रों में शांति एवं समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।
श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, हार्दिक बधाई प्रधानमंत्री शिगेरु इशिवा। मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने तथा हिंद प्रशांत तथा उससे आगे के क्षेत्रों में शांति एवं समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। दोनों सदनों के पूर्ण सत्र में आयोजित प्रधानमंत्री पद के नामांकन चुनावों के परिणाम के अनुरूप जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष शिगेरू इशिबा को जापान का 102 वां प्रधानमंत्री चुना गया। श्री इशिबा ने कहा कि वह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से अपने देश के सामने आए सबसे गंभीर सुरक्षा खतरों का मुकाबला करने के लिए मित्र राष्ट्रों के साथ संबंधों को और गहरा करेंगे। उन्होंने चीन को रोकने के लिए सामूहिक सुरक्षा समूह नाटो का एक एशियाई संस्करण बनाने का भी प्रस्ताव रखा है।