- स्कूल परिसर में श्रीफल पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश
आरंग (विश्व परिवार)। शुक्रवार को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भिलाई के प्राचार्य सीएल साहू ने अपने जन्मदिन पर स्कूली बच्चों व संकुल के सभी शिक्षकों को न्योता भोज कराया। जिसमें संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकागण शामिल हुए।वही जन्मदिन को यादगार बनाने स्कूल परिसर में श्रीफल का पौधे रोपित कर हरियाली का संदेश दिया।इस मौके पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा,बीआरसीसी मातलीनंदन वर्मा, व्याख्याता द्वय डीके रहंगडाले,विजय चंद्राकर, संकुल समन्वयक जीतेंद्र शुक्ला, हरीश दीवान, सुरेन्द्र चंद्रसेन, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक टी आर साहू, शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल आदि
ने पहुंचकर पौधरोपण में भाग लिया।इस दरम्यान विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने शिक्षको को संबोधित करते हुए दार्शनिक अंदाज में कहा मानव की कार्यक्षमता मशीन से परे है।इस प्रकार वृहत रूप से संकुल स्तर पर न्योता भोज कराने से अनौपचारिक रूप से मेल मिलाप बढ़ता है। उन्होंने चिर परिचित अंदाज में गीत गाकर विकासखंड की ओर से श्रीसाहू को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दिए। विकासखंड स्रोत समन्वयक मालतीनंदन वर्मा ने बांसुरी की मधुर धुन बजाकर श्रीसाहू को जन्मदिन की बधाई देते हुए संकुल स्तर पर न्योता भोज आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना किए।वहीं पूर्व प्रधान पाठक तुलसराम साहू, प्रधान पाठिका सुश्री डार्थी तांडी, प्रधान पाठक कीर्ति कुमार परमाल, खम्मन लाल साहू , गोपाल चंद्राकर, व्याख्याता द्वय भोला सोनी, श्रीमती अंजना मसीह, शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल ने प्राचार्य साहू के सरल व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक जीतेंद्र शुक्ला ने किया। वहीं प्राचार्य साहू काफी भावविभोर होकर न्योता भोज में शामिल होकर उनके जन्मदिन को यादगार बनाने पर सबका आभार जताया।इस अवसर पर संकुल की सभी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की शत् प्रतिशत उपस्थिति रही। जिसकी सभी अधिकारियों ने मुक्त कंठ से सराहना किए। कार्यक्रम के आयोजन- संयोजन में अहम् भूमिका शिक्षिका तृप्ति शर्मा, पायल शुक्ला, प्रभा साहू,पुरण साहू भृत्य उमाशंकर यादव, सुमन कुर्रे, चाँद सिंह, कैलाश व समस्त शाला परिवार का रहा।