Home सागर प्राइवेट नौकरी वाले के पास कोई अधिकार नहीं होते-मुनि श्री सुधासागर महाराज...

प्राइवेट नौकरी वाले के पास कोई अधिकार नहीं होते-मुनि श्री सुधासागर महाराज चातुर्मास सागर में होने की संभावना

72
0

सागर(विश्व परिवार) | सरकारी नौकरी करने वालों से मैने पूछा कि कार्य करने मे नौकरी की अनुभूति होती है। या अधिकारी बनने की, प्राइवेट नौकरी करने वाले के पास कोई अधिकार नहीं होते सिर्फ मालिक का काम करना होता है।अपनी आजीवीका लिये तुम्हें दूसरों के यहां नौकरी करना पड़े तुम बदकिस्मत हो, व्यक्तियों को खुद का कार्य करना चाहिए।नौकरी में हमारी शक्ति खराब हो जाती है क्योंकि हमें अनुभूति होती है कि हम नौकर हैं। सरकारी नौकरी में अधिकार होता है इसलिए सरकारी नौकर को अधिकारी कहते हैं सरकारी नौकर समाज के लिए, खुद के लिए और पूरे देश को कुछ न कुछ करता रहता है क्योंकि उसके पास अधिकार होते हैं। एक बार स्वयं अनुभूति करके देखो मेरे हाथ में भी कुछ है। उसके पास स्व की अनुभूति नहीं है वहां मेरा आशीर्वाद व्यर्थ जाता है।

यह उदगार पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव 108 सुधा सागर महाराज ने व्यक्त किए मुनिश्री ने कहा जब बुरे दिन आते हैं तो तुम मंदिर जाते हो, गुरुदेव के पास जाते हो। भगवान का नाम लेते हो क्योंकि संकट आया है भक्तामर पाठ, णमोकार मंत्र पढ़ते हो। एक बात याद रखना मरने के पहले णमोकार मंत्र पढ़ने का काम ज़रूर करना।

उन्होंने कहा कि जब कोई कष्ट या समस्या हो तो प्रभु के सामने जाकर के यह कहना कि मै दुर्भाग्यशाली था कि आपके पास नहीं आया और अब मैं भाग्यशाली हूं इसलिए प्रभु के और गुरु के पास में आया हूँ। मरने वालो मैं मरने का मर्हुत निकाल देता हूँ। जिन के मुहूर्त निकाले है लेकिन वे आज तक नही मरे है। बल्कि बढ़िया फल फूल रहे हैं। दुनिया की सबसे बड़ी ताकत हिन्दी के 52 अक्षर है। बस वे अक्षर जुड़ किससे रहे हैं इसके ऊपर सब कुछ निर्भर करता है वही मन्त्र बन जाते है बीजाक्षर हो जाते हैं और बालक पढता है तो सिर्फ शब्द रह जाते हैं।

धर्म है तो मान लो भगवान नहीं, धर्म है मान लो महाराज नहीं है। धर्म में इसी प्रकार भारत कहीं नहीं है जिस स्थान पर खड़े वही भारत है इसी प्रकार सागर कहीं नहीं है जिस स्थान पर खड़े हो वह सागर है।
मुनिश्री के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य राजेन्द्र, विकास जैन केसली और राजकुमार करैया नीलेश चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ। जानकारी देते हुए मुकेश जैन ढाना ने बताया की मुनि संघ का 2024 का वर्षायोग चातुर्मास सागर में होने की संभावना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here