Home  बिलासपुर एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने के मामले में प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार

एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने के मामले में प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार

39
0

बिलासपुर (विश्व परिवार)। कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम शिवतराई में आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में प्रोफेसर दिलीप झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
यह कार्रवाई 31 मार्च 2025 को हुए उस विवाद के संदर्भ में की गई है, जब शिविर में नमाज पढ़वाने की घटना के बाद छात्रों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। छात्रों ने आरोप लगाया था कि शिविर में धार्मिक गतिविधि कराकर उनकी धार्मिक भावनाएं आहत की गई हैं। प्राथमिक जांच उपरांत प्रो. दिलीप झा सहित कुल 8 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(ख), 197(1)(ख)(ग), 299, 302 और छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
अन्य आरोपियों में डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. नीरज कुमारी, डॉ. प्रशांत वैष्णव, डॉ. सूर्यभान सिंह, डॉ. बसंत कुमार टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चौधरी है। पुलिस के अनुसार, प्रो. दिलीप झा द्वारा विवेचना में सहयोग नहीं करने, सबूतों को प्रभावित करने की कोशिश तथा आरोपों की पुष्टि के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here