रायपुर (विश्व परिवार)। भाजपा शंकर नगर मंडल अध्यक्ष राम प्रजापति के नेतृत्व में मंडल क्षेत्र में रविशंकर वार्ड से हरमन फातिमा को स्केटिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त होने तथा गुरूगोविंद वार्ड में सिखा निर्मलकर,एवं खुशी निर्मलकर को कॉमर्स में अच्छे प्रतिशत से उत्तीर्ण होने तथा शंकर नगर वार्ड में पूर्वी जोशी जी को बायो में अच्छे अंक प्राप्त होने पर उनके निवास जा कर तिलक लगाकर माला पहना कर,उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पार्षद कैलाश मंगल राम बेहरा,पिछड़ा मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र निर्मलकर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला सोशल मिडिया पभारी प्रकाश सिंहा किसान मोर्चा मडंल अध्यक्ष अजय गुप्ता महामंत्री सुरज यादव जिला आईटी सेल कार्यालय प्रभारी भारत बया अनुसूचित जाति मोर्चा मिडिया संजु गेंड़रे, मोहित पाठक, अल्प संख्यक मोर्चा जिला प्रभारी गुलाम फिरोज,सहित परिवारजन उपस्थित हुए।
सभी ने बच्चों से मिलकर उनका उत्सहवर्धन कर अनेक उज्ज्वल भविष्य की कामना की।