- दस्तावेजो का परीक्षण 3 जनवरी को प्रातः 11 बजे से किया जायेगा
रायपुर(विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम रायपुर में सेवाकाल के दौरान दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित अभ्यर्थियों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के संबंध में अभ्यर्थियों के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण में संलग्न समस्त दस्तावेजो का परीक्षण रायपुर नगर निगम मुख्यालय स्थित तृतीय तल के सभा कक्ष में दिनांक 3 जनवरी 2025 शुक्रवार को 11:00 बजे से किया जायेगा।
नगर निगम अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल ने नगर निगम रायपुर में सेवाकाल के दौरान दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित अभ्यर्थियों से समस्त दस्तावेजो की मूल प्रति एवं 01 छायाप्रति स्वप्रमाणित लेकर निर्धारित समयावधि में उपस्थित होने एवं परिवार में कोई सदस्य शासकीय सेवा में नहीं होने का 100 रू. के स्टाम्प में शपथ पत्र भी साथ में लेकर आना सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका निगम रायपुर द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक दावा आपत्ति मंगाई गयी, जिसमे आश्रित अभ्यर्थियों द्वारा दावा आपत्ति प्रस्तुत की गयी है।