Home रायपुर ’’मैक में पी.टी.एम. का हुआ आयोजन – आओ साथ चलें’’

’’मैक में पी.टी.एम. का हुआ आयोजन – आओ साथ चलें’’

65
0

रायपुर (विश्व परिवार)। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज, समता काॅलोनी रायपुर में शनिवार को ‘‘आओ साथ चले‘‘ पेरेण्ट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों का आगामी वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी कराना है। इसके लिए शिक्षकों एवं पालकों का आपसी सहयोग आवश्यक हैं।
पेरेण्ट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन काॅलेज के चेयरमेन श्री रामेश अग्रवाल जी एवं पूर्व चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। ‘‘आओ साथ चले‘‘ निश्चित ही शिक्षकों एवं अभिभावकों को जोड़ने का सेतु साबित होगा और शिक्षकों से मिलकर छात्रों की कमियों एवं परेशानियों को दूर कर उनकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। सभी अभिभावकों के सहयोग द्वारा यह प्रयास निश्चित ही सफल होगा। इस कार्यक्रम का आरम्भ काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. एम.एस. मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया तथा अभिभावकों ने काॅलेज से जुड़े अपने अनुभवों को बताते हुए कहा कि काॅलेज के शैक्षणिक के साथ-साथ अशैक्षणिक गतिविधियों के द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व का विकास किया जाता है। जिससे सभी विद्यार्थियों को बहुत ही लाभ मिल रहा है। आज के आधुनिक जीवन शैली में व्यक्तित्व का विकास परम आवश्यक होता है। काॅलेज की प्राचार्य डाॅ. एम.एस. मिश्रा ने काॅलेज एवं विद्यार्थियों के विकास हेतु पी.टी.एम. को और अधिक बेहतर बनाने हेतु अभिभावकों से सहयोग की आकांक्षा रखते हुए उनके सुझावों को अनमोल बताया। उन्होंने अभिभावकों की उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया एवं उन्हें विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए आश्वस्त किया। सभी पालकों ने शिक्षकों से मिलकर अपने-अपने बच्चों की उपस्थिति विगत छः माह कि शैक्षणिक गतिविधि, व्यवहार, खेलकूद संबंधित सम्पूर्ण जानकारियाँ ली।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here