दिल्ली (विश्व परिवार)। विश्व जैन संगठन के संयोजन में 22वें जैन तीर्थंकर नेमिनाथ के मोक्षकल्याणक दिवस 2 जुलाई 2025 को गिरनार जी सिद्ध क्षेत्र पहुंचने वाली समस्त जैन समाज की श्री नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा का शुभारंभ बलबीर नगर, दिल्ली से 23 मार्च को प्रात: 8 बजे प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्म तप कल्याणक के अवसर पर होगा।
विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जैन ने सिद्धतीर्थ मंडपम, शंकर नगर, दिल्ली में आयोजित हो रहे श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान में ससंघ विराजमान पूज्य श्रमणाचार्य श्री 108 विमर्श सागर जी मुनिराज से बलबीर नगर, दिल्ली से 23 मार्च को आरंभ होकर गिरनार पहुंचने वाली 101 दिवसीय 1500 किमी धर्म पद यात्रा के शुभारंभ समारोह के लिए आशीर्वाद, मार्गदर्शन और सानिध्य के लिए निवेदन किया और सकल जैन समाज का धर्म पद यात्रा में उपस्थित होने का आह्वाहन किया।
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यश जैन और मंत्री राजीव जैन ने बताया कि पूज्य आचार्य श्री ने धर्म पद यात्रा के बलबीर नगर से 23 मार्च की सुबह 8 बजे आयोजित होने वाले शुभारंभ समारोह में ससंघ सानिध्य देने की स्वीकृति देते हुए सभी समाज को सहपरिवार उपस्थित होने का मार्गदर्शन दिया।
श्री दीपक जैन ‘डेक वाले’, विश्वास नगर, दिल्ली ने बताया कि इस अवसर पर बलबीर नगर जैन मंदिर कमेटी प्रधान श्री अनिल जैन और गुलाब वाटिका जैन मंदिर कमेटी प्रधान गोल्डी जैन ने अपनी कार्यकारिणी सहित उपस्थित होकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ पूज्य आचार्य श्री को उनके क्षेत्र में प्रवास हेतु श्रीफल भेंट किया।