- ‘रहेजा अम्बारा’ का हुआ भव्य शुभारंभ
- लोगों ने लांचिंग ऑफर के साथ बुक किए प्लॉट्स
- ‘रहेजा अम्बारा’ लॉन्च इवेंट- प्रोजेक्ट की सुविधाओं और प्राकृतिक वातावरण ने जीता दिल
रायपुर (विश्व परिवार)। रहेजा ग्रुप द्वारा पिरदा में ‘रहेजा अम्बारा’ का शुभारंभ किया गया। ‘लिव लाइफ लिमिटलेस’ की सोच पर बना यह प्रोजेक्ट ऐसी जीवन शैली देता है जिसमें आराम, आधुनिक सुविधाएँ, अच्छी कनेक्टिविटी और हर उम्र के लोगों के लिए ज़रूरी चीज़ें एक ही जगह मिलती हैं।
रहेजा अम्बारा की मुख्य विशेषता इसके बेहतरीन लैंडस्केप्ड गार्डन्स हैं, जिन्हें प्रत्येक सेक्टर में इस प्रकार विकसित किया गया है कि निवासियों को प्रकृति के और नज़दीक रहने का अनुभव मिले।
इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट में एक अत्याधुनिक क्लब हाउस की सुविधा होगी, जिसमें स्विमिंग पूल, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, टॉडलर्स प्ले एरिया, इंडोर गेम्स ज़ोन, बैंकेट हॉल, मिनी थिएटर, वेल इक्विप्ड जिम और गेस्ट रूम जैसी प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
लॉन्चिंग की शुरुआत रहेजा ग्रुप के संस्थापक प्रकाश रहेजा, डायरेक्टर दीपक रहेजा और संजय रहेजा जी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। इस अवसर पर रियल एस्टेट सेक्टर के अनेक लोग और रहेजा ग्रुप के अनेक ग्राहक मौजूद रहे।
‘रहेजा अम्बारा’ के लॉंचिंग में लोगों का शानदार प्रतिसाद मिला। प्रोजेक्ट की शुभारंभ में अनेक लोगों ने साइट विजिट कर प्रोजेक्ट की खूबियों की सराहना की। लोगों ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यहाँ की लिमिटलेस सुविधाओं के साथ ही प्राकृतिक वातावरण की शांति का एहसास है।
रहेजा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय रहेजा ने बताया कि “यह दो दिवसीय लॉन्चिंग इवेंट में बुकिंग करने पर ग्राहकों को निश्चित उपहार के साथ ही अनेक सुविधाएं प्लॉट की बुकिंग की प्रदान किया जा रहा है। “हमारा उद्देश्य लोगों को बेस्ट लोकेशन और फ्यूचर-रेडी प्लॉटिंग सॉल्यूशंस देना है। रहेजा अम्बारा न केवल एक सुरक्षित व सुव्यवस्थित निवास विकल्प है, बल्कि एक स्मार्ट निवेश भी है।”