Home Election सिमडेगा की चुनावी सभा में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, पीएम पर...

सिमडेगा की चुनावी सभा में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, पीएम पर लगाया संविधान खत्म करने की कोशिश का आरोप

29
0

सिमडेगा(विश्व परिवार)। झारखंड में पहले चरण के चुनाव के पहले शुक्रवार को राहुल गांधी सिमडेगा पहुंचे हैं। इसके बाद वो लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सिमडेगा में राहुल गांधी ने अपने चुनावी संबोधन की शुरुआत लव यू के साथ की।
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है और हम संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं।
सभा में दिखाई संविधान की किताब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान सामने मौजूद लोगों को संविधान की किताब भी दिखाई।
राहुल गांधी ने लव यू कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है। हम संविधान को बचा रहे हैं और वो इसे समाप्त कर रहे हैं।
अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी हाथ में संविधान लिए भी नजर आए। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व अडानी-अंबानी चाहते है कि संविधान के प्रावधान खत्म हों।
वनवासी शब्द पर बीजेपी को घेरा
राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं, भाजपा आपको वनवासी कहती है। संविधान में वनवासी शब्द नहीं है। आदिवासी देश के पहले मालिक हैं, जल, जंगल, जमीन पर पहला हक उनका होना चाहिए। भाजपा चाहती है कि आदिवासी सिर्फ वनवासी बनकर रहें। उनके बेटे डॉक्टर इंजीनियर नहीं बने।
आदिवासी समाज की भागीदारी कम: राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि विकास के नाम पर आदिवासी की जमीन छीनी जा रही है। हम चाहते हैं कि अगर आपकी जमीन पर फैक्ट्री लगे तो आपके बच्चों को वहीं नौकरी मिले। देश मे एससी,एसटी,अल्पसंख्यक, ओबीसी की संख्या 90 प्रतिशत है, लेकिन संवैधनिक संस्थानों में उनकी भागीदारी बेहद कम है। मीडिया में भी आदिवासी व ओबीसी की भागीदारी कम है।
400 में सिलेंडर देने का वादा : गांधी
पीएम मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपये का केवल 25 लोगों का लोन माफ कर दिया है, लेकिन हम जब किसानों के ऋण माफी की बात करते हैं तो वो कहते हैं कि हम आदत बिगाड़ रहे हैं। हम जाति आधारित जनगणना कराएंगे।
50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण लागू करेंगे।
हर परिवार को स्वास्थ्य बीमा के तहत 15 लाख तक कवर देंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण बढ़ाएंगेष अग्निवीर योजना खत्म करेंगे । साथ ही राहुल गांधी ने 400 रुपये नें सिलेंडर देने का वादा भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here