Home देश- विदेश शहीद विनय नरवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी बोले ,देश आपके साथ...

शहीद विनय नरवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी बोले ,देश आपके साथ खड़ा है

50
0

करनाल (विश्व परिवार)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार को सांत्वना देने करनाल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा भी थे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए सेक्टर-7 स्थित शहीद के घर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा जांच के बाद ही किसी आम नागरिक को अंदर जाने दिया जा रहा था। हालांकि माहौल पूरी तरह गमगीन था, लेकिन हर चेहरे पर गर्व और सम्मान साफ झलक रहा था।
शहीद की पत्नी से मिले राहुल गाँधी
राहुल गांधी ने शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को सांत्वना दी। राहुल ने परिवार से वादा किया कि: पूरा देश आपके दुख में शामिल है। इस बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने शहीद के परिवार को हरसंभव मदद का वादा भी किया।
हनीमून के दौरान हुआ था आतंकी हमला
इस घटना ने हर भारतीय के दिल को झकझोर कर रख दिया, यह सिर्फ आतंकी हमला नहीं था। शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने पहलगाम गए थे। 22 अप्रैल को हुए भयानक आतंकी हमले में वे शहीद हो गए। इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए। इस हमले ने न सिर्फ देश के वीर योद्धा को छीन लिया, बल्कि एक नवविवाहित जोड़े के सपनों को भी छीन लिया।
दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस नेताओ की भावनात्मक मौजूदगी
राहुल गांधी के करनाल पहुंचने से पहले ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा और युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा शहीद के घर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में हुड्डा ने कहा: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बलिदान देश की आत्मा में अमर रहेगा। हमें गर्व है कि हरियाणा ने देश के लिए ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया।
देश सुरक्षा में लगे हर सैनिक को सलाम
राहुल गांधी ने इस दुखद दिन पर टिप्पणी की कि हर शहीद हमारे राष्ट्र का आधार बनाता है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और शहीदों के परिवारों को तत्काल और ठोस मदद देने का आग्रह किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here