Home उत्तरप्रदेश राहुल गांधी हाथरस जाकर पीड़ितों से करेंगे मुलाकात, केसी वेणुगोपाल ने दी...

राहुल गांधी हाथरस जाकर पीड़ितों से करेंगे मुलाकात, केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी

52
0

हाथरस(विश्व परिवार) | कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस भगदड़ हादसे के पीड़ितों से मिलने जाएंगे। यह जानकरी कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को दी है। केसी वेणुगोपाल ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हाथरस जाने की योजना बना रहे हैं। वह वहां जाएंगे और प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे।”

हादसे की जांच शुरू हो गई है, जांच को लेकर न्यायिक आयोग का गठन किया है गया है। जिसे दो महीने में रिपोर्ट तैयार करनी है। हाथरस हादसे में मरने वालों की तादाद 121 है और कई लोग अभी भी घायल हैं और अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। सत्संग का आयोजन भोले बाबा बाबा नारायण हरि उर्फ ​​साकार विश्व हरि की ओर से किया जा रहा था। फिलहाल उनका नाम FIR में नहीं है।

हाथरस पर राहुल गांधी ने दिया था बयान

हाथरस हादसे को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था–“उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराएं। INDIA के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव में अपना सहयोग प्रदान करें।”

फिलहाल राहुल गांधी कब और कैसे हाथरस जाएंगे, इस संबंध में किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हाथरस का दौरा किया था और अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की थी। सीएम योगी ने कहा था कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले को लेकर न्यायिक आयोग का गठन किया गया है, जिसे दो महीने में अपनी रिपोर्ट सबमिट करनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here