Home रायपुर उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल के अंतर्गत आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी...

उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल के अंतर्गत आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी सेक्शन के मध्य रेल लाइन विस्तार कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरुप कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी

45
0

रायपुर(विश्व परिवार)। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है | इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल के अंतर्गत आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी सेक्शन के मध्य विभिन्न स्टेशनों में रेल लाइन के विस्तार का कार्य किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न यात्री गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां –
01) दिनांक 05 से 12 सितंबर 2024 को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर – बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया मेरठ सिटी–खुर्जा-मितावली-आगरा फोर्ट-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना के रास्ते बिलासपुर पहुंचेगी |
02) दिनांक 13 से 16 सितंबर 2024 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18237 कोरबा–अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बीना–रुठियाई-सोगरिया-बयाना-आगरा फोर्ट-मितावली-खुर्जा- मेरठ सिटी के रास्ते अमृतसर पहुंचेगी |
03) दिनांक 13 सितंबर 2024 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम–अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया नई कटनी जंक्शन–मानिकपुर-प्रयागराज-गोविंदपुरी-टूण्डला-गाजियाबाद-नई दिल्ली के रास्ते अमृतसर पहुंचेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here