रायपुर(विश्व परिवार)। दुर्ग-उधमपुर, बिलासपुर-टाटानगर समेत कुल 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है, और 3 गाडिय़ों के रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस समय रेलवे के अलग-अलग जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट का काम तेज़ी से चल रहा है, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ-साथ अन्य जोन में भी काम हो रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के कारण उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, इसके साथ ही चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल के स्टेशनों में भी ब्लॉक लिया जाएगा।
रद्द होने वाली ट्रेनें :
4 से 15 जनवरी तक: गाड़ी संख्या 18114, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5 से 16 जनवरी तक: गाड़ी संख्या 18113, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8 जनवरी: गाड़ी संख्या 20847, दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10 जनवरी: गाड़ी संख्या 20848, ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7 जनवरी: गाड़ी संख्या 12549, दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9 जनवरी: गाड़ी संख्या 12550, ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।