Home रायपुर रायपुर मंडल के द्वारा आपरेशन अमानत के तहत यात्री का छूटा सामान...

रायपुर मंडल के द्वारा आपरेशन अमानत के तहत यात्री का छूटा सामान मिल रहा

23
0

रायपुर (विश्व परिवार)। ऑपरेशन अमानत भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई एक पहल है जो ट्रेन में यात्रा करते समय यात्रियों द्वारा छूटे हुए सामान को वापस पाने में उनकी मदद करती है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) प्राप्त सूचनाओं के अनुसार यात्रियों द्वारा रेल मदद पर दर्ज कोई सामान की जानकारी चेकिंग के दौरान ट्रेनों में पाए गए लावारिस सामान को ट्रेस कर संबंधित व्यक्तियों की जाँच कर सामान पहुंचती है । इसी कड़ी में दिनांक 14.02.2025 को मुख्य सुरक्षा निरीक्षक कक्ष रेलवे सुरक्षा बल रायपुर से रेल मदद के माध्यम से सूचना मिला कि, गाडी संख्या 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस में यात्री का सामान छूट गया है। सूचना मिलने पर तथा उक्त गाडी के रेलवे स्टेशन दुर्ग आने पर सहायक उप निरीक्षक निरंजन द्वारा यात्री के बताये अनुसार बी.02 कोच के बर्थ न. 19 पर जाकर देखा तो यात्री का बैग मिल गया, जिसे लाकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग मे सुरक्षित रखा गया। दिनांक 14.02.2025 को एक व्यक्ति रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग मे आया तथा अपना नाम व पता तरुण सिंह रघुवंसी, पिता राम सिंह रघुवंसी, उम्र 37 साल, निवासी ग्राम खमतरा, पोस्ट पहरुवा खमतरा, जिला कटनी के अनुसार बी.02 कोच के बर्थ न. 19 पर भूवनेश्वर से रायपुर तक यात्रा कर रहा था। रेलवे स्टेशन रायपुर मे उतरते समय जल्दबाजी मे अपना बैग जिसके अन्दर लैपटॉप, चस्मा, दवाईयॉ, तथा अन्य सामान जिनकी अनुमानित कीमत रु 1,50,000/- थी बर्थ पर ही छूट गया। परिचय सत्यापन के पश्चात सहायक उप निरीक्षक निरंजन द्वारा यात्री को बैग लैपटॉप तथा अन्य सामान सहित सही सलामत सुपुर्द किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here