Home रायपुर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने वार्ड 10 में पार्षद विश्वदिनी पाण्डेय...

रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने वार्ड 10 में पार्षद विश्वदिनी पाण्डेय सहित एकमुश्त 82 लाख रू. से अधिक की लागत के नये विकास कार्य प्रारंभ करने भूमिपूजन किया

24
0

रायपुर(विश्व परिवार)। आज रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर निगम जोन 3 के तहत रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 10 में अधोसंरचना मद के अंतर्गत 8 विभिन्न स्थानों पर एकमुश्त 82 लाख रू. से अधिक की स्वीकृत लागत के नये विकास कार्यो का वार्ड पार्षद विश्वदिनी पाण्डेय सहित श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, जोन 3 जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा सहित संबंधित जोन 3 अधिकारियों की उपस्थिति में भूमिपूजन कर प्रारंभ करवाया।
रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 10 के तहत अधोसंरचना मद के अंतर्गत आदर्श नगर रूपदास साहू गली से एमडीएस विद्यालय तक सडक नाली निर्माण 11 लाख 60 हजार रू. में, वीवी विहार गली नंबर 1 में नाली निर्माण 4 लाख 23 हजार रू. में, आदर्श नगर गली नंबर 8 व 9 में सडक निर्माण 10 लाख 41 हजार रू. में, प्रेम नगर में साहू काम्पलेक्स के पीछे से बब्बू प्लाट तक सडक निर्माण 5 लाख 98 हजार रू. में , वीवी विहार गली नंबर 7 में सडक व नाली निर्माण 8 लाख 32 हजार रू. में, ओम शांति स्कूल से जराही मंदिर तक सडक व नाली निर्माण 17 लाख 97 हजार रू. में, अमन नगर में नाजिर खान के घर के पास से मनीष शर्मा के घर तक सडक व नाली निर्माण 8 लाख 25 हजार में, आदर्श नगर गली नंबर 12 ए में सीसी रोड निर्माण कार्य 15 लाख 45 हजार रू. में करने वार्ड पार्षद सुश्री विश्वदिनी पाण्डेय एवं वार्डवासियों के साथ मिलकर श्रीफल फोडकर व कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर कार्यारंभ करवाया। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने जोन 3 जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा एवं कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा को निर्देशित किया कि तत्काल स्वीकृति अनुसार अधोसंरचना मद के अंतर्गत नये विकास कार्य वार्ड 10 के क्षेत्र में चयनित स्थल पर प्रारंभ करवाये एवं सतत मॉनिटरिंग कर तय समय सीमा के भीतर उच्च स्तरीय गुणवत्ता सहित जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु प्राथमिकता से पूर्ण करवाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here