रायपुर (विश्व परिवार)। भारत की आतंकवाद पर प्रचंड प्रहार पश्चात कूटनीतिक व रणनीतिक विजय पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन सर्वसमाज रायपुर द्वारा बुधवार दिनांक:- 21 मई 2025 को शाम 4 बजे किया गया है। जिसमें राष्ट्र के प्रति समर्पित सभी समाज के प्रमुख एवं सदस्यगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य,वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक,प्रबुद्धजन,समाज प्रमुख,समाजसेवी संस्था के प्रमुख,चिकित्सक,इंजीनियर, व्यापारी संगठन के प्रमुख विशेषरूप से उपस्थित रहेंगे।यह यात्रा संध्या 4 बजे शारदा चौक श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शारदा चौक से प्रारंभ होकर राजधानी रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगी।