Home Election रायपुर दक्षिण उपचुनाव एक बार फिर सुर्ख़ियों में बीजेपी के उम्मीदवार बन...

रायपुर दक्षिण उपचुनाव एक बार फिर सुर्ख़ियों में बीजेपी के उम्मीदवार बन सकते है नए विधायक! जानिए कितने वोटों से है आगे…..

41
0

Raipur south Upchunav Result 2024 : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर अब रिजल्ट की बारी आ गई है। 13 नवंबर को मतदान के बाद आज नतीजे का दिन है. शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में वोटों की काउंटिंग है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई। सबसे पहले डाकमत पत्रों की गणना हुई है. डाकमत पत्रों की गिनती के बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती की प्रक्रिया नतीजे आने तक जारी रहेगी।

यहां जानिये सभी चरणों की गिनती
आठवे चरण के बाद :
बीजेपी:31619
कांग्रेस:17243
कुल बढ़त:14376 (बीजेपी)

सातवें चरण के बाद :
बीजेपी: 27911
कांग्रेस: 14083
कुल बढ़त: 13828 (बीजेपी)

छठवें चरण के बाद :
बीजेपी: 23107
कांग्रेस: 11821
भाजपा की कुल बढ़त: 11265(बीजेपी)

पांचवे चरण मतगणना के बाद :
बीजेपी: 18578
कांग्रेस: 10213
कुल बढ़त: 8365 (बीजेपी)

चौथे चरण मतगणना के बाद :
बीजेपी: 14374
कांग्रेस: 8738
कुल बढ़त: 5636 (बीजेपी)

तीसरे चरण मतगणना के बाद :
बीजेपी – सुनील सोनी : 11339
कांग्रेस – आकाश शर्मा : 5909
कुल बढ़त: 5430 (बीजेपी)

दूसरे चरण मतगणना के बाद :
बीजेपी – सुनील सोनी : 3583
कांग्रेस – आकाश शर्मा : 2798
कुल बढ़त: 785 (बीजेपी)

बीजेपी और कांग्रेस में मेन फाइट: बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी की तरफ से इस सीट पर सुनील सोनी उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से आकाश शर्मा कैंडिडेट है।
कितने राउंड तक वोटों की गिनती ?: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में वोटों की गिनती कुल 19 राउंड में पूरी होगी. मतगणना कार्य के लिए कुल 14 टेबल पर गिनती हो रही है. इसके अलावा पोस्टल बैलट की गिनती के लिए अलग से एक काउंटर लगाया गया. इस टेबल पर पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई, उसके बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की काउंटिंग की प्रक्रिया होगी।
मतगणना के इंतजाम: मतगणना कार्य कराने के लिए दो सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अफसरों को भी नियुक्ति किया गया है. मतगणना केंद्र पर बनाए गए 14 टेबलों में से प्रत्येक पर काउंटिंग सुपरवाइजर की नियुक्ति है. इसके अलावा काउटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती है. ये सभी वोटों की गिनती के कार्य में लगे हुए हैं. मतगणना कार्य को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here