रायपुर { विश्व परिवार } राजधानी रायपुर के शैलेन्द्र नगर फन फेस्टा ग्राउंड में लगातार 9 दिनों तक पारिवारिक माहौल में गरबे का आयोजन। इस अवसर पर माता रानी के जयकारों के बीच जमकर थिरके रायपुरियंस। इस अवसर पर ढोल की थाप पर हजारों लोग थिरकते हुए गरबा में शामिल हुए, जिससे पूरा पंडाल मां दुर्ग की भक्ति में डूब गया। यह आयोजन नवरात्रि के दौरान छत्तीसगढ़ में भक्ति और संस्कृति का प्रतीक है, जिसमें स्थानीय कलाकारों और माता के भक्तगण होते है। इस महोत्सव का उद्देश्य लोगों को एकत्रित करना और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना है। इस गरबा महोत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों की भागीदारी रही। लगातार 21 वर्षों से गरबे का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें प्रतिदिन अनेकों उपहार दिए जा रहे है।