Home रायपुर रायपुर के इनोवेट और इनक्यूबेशन सेंटरों ने अर्जित की केंद्रीय मान्यता, छत्तीसगढ़...

रायपुर के इनोवेट और इनक्यूबेशन सेंटरों ने अर्जित की केंद्रीय मान्यता, छत्तीसगढ़ राज्य में पहल यूथ हॉस्टल

28
0
  • राजधानी शहर में प्रतिदिन रोजगार एवं पढाई हेतु आने वाले लगभग 100 से अधिक युवा लाभान्वित होंगे

रायपुर (विश्व परिवार)। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरूण साव के मार्गदर्शन में राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में राजधानी शहर रायपुर में युवाओं के कल्याणार्थ उन्हें आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने अभिनव पहल कर तैयार करते हुए प्रारंभ किये गये इनोवेट, आरंभ, बीपीओ, कोवर्किंग और इनक्यूबेशन सेंटर्स को केन्द्र सरकार द्वारा सराहना प्राप्त हुई है। केन्द्र सरकार ने इस संदर्भ में प्रस्तुतिकरण करने निर्देश दिये। केन्द्र सरकार के मंत्रालय के निर्देश पर नगर निगम रायपुर ने यूथ हॉस्टल का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा है। स्वीकृति मिलने पर यह छत्तीसगढ़ राज्य का पहला यूथ हास्टल होगा जिसमें लगभग 1000 से अधिक युवा प्रत्यक्ष लाभान्वित हो सकेंगे।
रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा के निर्देशानुसार युवाओं के कल्याणार्थ प्रारंभ किया गया इनोवेट युवा शक्ति को अलग-अलग अवसर प्रदान कर रहा है, उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहा है। इनोवेट युवाओं को डिजिटल इंडिया की दुनिया में डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया, वीडियो रिकॉर्डिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, डिजाइनिंग जैसी विभिन्न स्किल्स सीखने का अवसर प्रदान करते हुए तेजी से युवाओं के कौशल उन्नयन के कार्य में लगा हुआ है। इनोवेट में स्टार्टअप्स कोवर्किंग स्पेस, सीखने और काम करने की जगह भी मिलती है, इसी कारण केन्द्र सरकार के मंत्रालय द्वारा इसकी सराहना की गई है। इसी के साथ केन्द्र सरकार के निर्देश पर नगर निगम रायपुर द्वारा यूथ हॉस्टल का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि राजधानी शहर रायपुर में प्रतिदिन लगभग 1000 युवा नौकरी या पढ़ाई के लिए आते हैं। लेकिन उनके ठहरने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा एक अभिनव पहल की गई है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से यूथ हॉस्टल के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार को भेजा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here