Home रायपुर इंटरनेशनल टीवी क्विज़ शो में नज़र आयेंगी रायपुर की नवनीत कौर छाबड़ा

इंटरनेशनल टीवी क्विज़ शो में नज़र आयेंगी रायपुर की नवनीत कौर छाबड़ा

55
0

रायपुर(विश्व परिवार)। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर निवासी स. सुरजीत सिंघ छाबड़ा-अरमित कौर छाबड़ा कि सुपुत्री “ नवनीत कौर छाबड़ा ” गुरमत ज्ञान मिशन प्रतापगढ़ यूपी के सहयोग से आयोजित इंटरनेशनल क्विज शो “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” के 33वें सीज़न के 5वें एपिसोड में सफल होकर रविवार 11 अगस्त 2024 को चढ़दीकला टाइम टीवी के शो में सुबह 10:30 आयेंगी नज़र।
“ कौन बनेगा करोड़पति ” के तर्ज पर आयोजित यह क्विज़ शो विश्व के लगभग 110 देशों में देखा जाता है और बच्चे-बड़े सभी में विख्यात है इस क्विज़ शो में सिक्ख इतिहास, गुरबाणी की जानकारी और विश्व भर के सिक्खों की उपलब्धियों पर आधारित प्रश्न किए जाते हैं।
शहर की होनहार बच्ची “ नवनीत कौर छाबड़ा “ जो की लगातार गुरमत ज्ञान, कथा विचार और सिक्ख इतिहास पर आयोजित भाषण, कविता, क्विज शो और लेक्चर मुकाबलों में भाग लेती आ रही है और गुरु महाराज जी की किरपा से शहर, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के अनेक पुरस्कार जीत चुकी है और कई सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संस्थाओं द्वारा अनेक पुरस्स्करों एवं अवार्डों से सम्मानित भी की जा चुकी है।
उनकी इसी तैयारी के चलते “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” जैसे इंटरनेशनल क्विज शो में सिलेक्शन हुआ और सफलता पूर्वक टीवी शो में भी इस रविवार को नजर आएंगी ।
इस क्विज शो में 10 साल से लेकर 70-80 साल तक के गुरुनानक नाम लेवी साध-संगत भाग ले सकती हैं और राजधानी-वासियों एवं रायपुर के आसपास रहने वाली संगत के लिए बड़ी खुशी की बात है कि आगामी 8 सितंबर 2024 को शाम 7 बजे इस क्विज शो का ऑडिशन टेस्ट रायपुर में श्याम नगर गुरुद्वारा साहिब में होने जा रहा है, जो भी संगत इस ऑडिशन टेस्ट में भाग लेना चाहते है, वे श्याम नगर गुरुद्वारा साहिब रायपुर एवं 9425209858 स. त्रिलोचन सिंघ काले वीरजी, 7828330780 स. सुरजीत सिंघ जी से संपर्क कर अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर तक करा कर इस इंटरनेशनल गुरमत क्विज़ शो “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” के रायपुर में हो रहे सिलेक्शन टेस्ट में भाग लेकर टीवी शो पर आ सकते हैं।
यह जानकारी “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” की राजधानी टीम के त्रिलोचन सिंघ जी, सुरजीत सिंह जी, आरमित कौर, सुप्रीत कौर एवं जसप्रीत कौर ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here