दिल्ली/रायपुर(विश्व परिवार)। संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से राज निवास गवर्नर हाउस कन्वेंशन सेंटर दिल्ली में आज आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लोकरंजनी लोककला सांस्कृतिक मंच रायपुर की शानदार प्रस्तुति होने जा रही है। संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संचालक श्री विवेक आचार्य जी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री युगल तिवारी जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज निवास में दिल्ली के एलजी श्री विनय कुमार सक्सेना एवं श्रीमती संगीता सक्सेना के सानिध्य में गवर्नर हाउस दिल्ली में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में हाई टी में आमंत्रित डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर कृत लोकरंजनी लोक कला सांस्कृतिक मंच की सुंन्दर मनोहारी प्रस्तुति प्रदर्शित की जाएगी।
कार्यक्रम में देश भर के सभी राज्यों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ लोक कलाकार डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा लोकरंजनी के माध्यम से करमा गीत – नृत्य के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस अवसर लोकरंजनी के संचालक डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर वरिष्ठ लोक कलाकार, कलाकार रोहित कुमार साहू, मन्नू लाल वर्मा, बाहरू यादव, संध्या पडौती, ज्योति बंजारे, अनिल कुमार निषाद, ज्योति शर्मा, रामकृष्ण यादव, सती धिवर, ममता यादव, एवं कलाकारों द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी।