Home रायपुर राजस्थान दिवस समारोह उल्हासपूर्वक संपन्न

राजस्थान दिवस समारोह उल्हासपूर्वक संपन्न

64
0

रायपुर (विश्व परिवार)। स्थानीय वृंदावन हॉल में राजस्थान दिवस समारोह का कार्यक्रम पूरी भव्यता एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर “गौरवपूर्ण राजस्थान एवं प्रवासी राजस्थानियों का देश के विकास में योगदान” विषयक एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संयोजक कैलाश रारा ने बताया कि राजस्थान के व्यवसाय कुशल वणिको ने न केवल भारतवर्ष बल्कि सम्पूर्ण दुनिया की अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाया है। मुख्य वक्ता गिरीश पंकज ने कहा कि राजस्थान की धरती के कण-कण में राणा सांगा एवं महाराणा प्रताप की वीरता, मीरांबाई की भक्ति एवं भामाशाह की दानशीलता की गाथाएं गूंजती है। आई.पी.एस. रतनलाल डांगी ने कहा कि राजस्थान की धूप में तप तप कर वहां के युवक कुंदन बन गए हैं। कठोर परिश्रम के उनके संस्कार ही उनको प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल आने की ओर प्रेरित करते हैं। पूर्व जिला जज नीलम सांखला ने बताया कि सर्व धर्म के उपासना स्थलों ने राजस्थान की मरुभूमि को देवभूमि बना दिया है। श्री नागपुर प्रांतीय दिगंबर जैन खंडेलवाल सभा के अध्यक्ष मनोज पहाड़िया ने कहा कि कभी ‘मरुभूमि’ के नाम से विख्यात राजस्थान में अब हरित क्रांति के पुष्प खिलते है। श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष उषा गंगवाल ने कहा कि भाषा किसी भी संस्कृति की पहली पहचान होती है। हमारी आने वाली नस्लों में खान-पान, पहनाव एवं रीति-रिवाज के साथ-साथ भाषा के संस्कारों का सुरक्षित रहना अति अनिवार्य है। खरतरगच्छ जैन श्वेतांबर सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश सुराणा ने उपस्थित जनों को राजस्थान दिवस की बधाई दी। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के महामंत्री राजकुमार राठी ने आने वाले वर्ष में राजस्थान दिवस को वृहत्तर स्तर पर मनाए जाने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम में कवि राजेश जैन ‘राही’ की वीर रस की कविताओं ने समा बांध दिया। समारोह में कार्यक्रम संयोजक कैलाश रारा को ‘मरुधर गौरव सम्मान’, एम. राजीव सर को ‘युवा प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान’ एवं अन्य 22 व्यक्तियों को ‘मरुधर मित्र सम्मान’ से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेश जैन, भरत जैन, राजकुमार गंगवाल, अरविंद जैन, पारस पापड़ीवाल, अनिल छाबड़ा, सुभाष गोधा, वर्धमान सुराणा, जितेंद्र छाबड़ा, राकेश छाबड़ा, अरिहंत जैन, हार्दिक पाटनी तथा वैश्य इंटरनेशनल फेडरेशन के अशोक गुप्ता, वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल, सचिव ऋषि गुप्ता, लखनलाल बानी, अशोक वैश्य, चरामैती फाउंडेशन के राजेंद्र ओझा, वनबंधु परिषद की अनीता खंडेलवाल, कविता राठी, ललिता पाटोदी, पूजा अग्रवाल, शीला प्रजापति एवं शुभांगी आप्टे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती ममता जैन के द्वारा किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here