Home जयपुर   आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज को राजस्थान सरकार ने राजकीय अतिथि का दिया...

आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज को राजस्थान सरकार ने राजकीय अतिथि का दिया दर्जा 

117
0

छोटा गिरनार बापू गांव एवं आदिश्वर धाम चाकसू के प्रणेता आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज का 8 वर्षों बाद होगा राजस्थान में भव्य मंगल प्रवेश – राजस्थान सरकार ने दिया राजकीय अतिथि का दर्जा – पर्यावरण संरक्षण एवं शाकाहार के क्षेत्र में किया कीर्तिमान स्थापित

जयपुर(विश्व परिवार) | छोटा गिरनार बापूगांव एवं आदिश्वर धाम चाकसू के प्रणेता मध्य प्रदेश राजकीय अतिथि पूज्य गुरुदेव 108 प्रज्ञा सागर महाराज का 8 वर्षों के बाद होगा राजस्थान में भव्य मंगल प्रवेश होने जा रहा है। इससे पूर्व राज्य सरकार ने आचार्य श्री को राजकीय अतिथि का दर्जा प्रदान किया है।

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा एवं सांगानेर सम्भाग के अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि पूज्य आचार्य श्री के द्वारा अभी तक पांच तीर्थों का निर्माण करवाया गया है जिसमें महावीर तपोभूमि उज्जैन, आदिश्वर धाम तीर्थ चाकसू, भरूच गुजरात, छोटा गिरनार बापूगांव एवं शांति संग्राम, भोज कर्नाटक शामिल हैं। छोटा गिरनार बापू गांव एवं आदिश्वर धाम चाकसू का निर्माण तो केवल मात्र 11 माह में ही पूर्ण हो गया था जो एक कीर्तिमान है।
पूज्य आचार्य श्री द्वारा 25 प्राचीन पुराने मंदिरों एवं अतिशय क्षेत्रों का जीर्णोद्धार किया गया है। पूज्य आचार्य श्री के निर्देशन में मांगी तुंगी में लगातार कई मूर्तियों का लेपन व पूर्ण विकास कार्य चल रहा है

आचार्य श्री की गत 15 जून से लगातार पर्यावरण यात्रा के नाम से राजस्थान के लिए मंगल विहार याइ चल रही है। इस यात्रा के दौरान आचार्य श्री ने अभी तक लगभग 2500 से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए इस मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। आचार्य श्री का कहना है कि अगर पर्यावरण रहा तो जीवन में शुद्ध हवां मिलेगी और लोग बीमार होने से बचेंगे।

पूज्य आचार्य श्री इस बार का चातुर्मास झालरापाटन में करने जा रहे हैं। जहां आगामी बुधवार, 17 जुलाई को भव्य मंगल प्रवेश होगा । आचार्य श्री की चातुर्मास मंगल कलश स्थापना रविवार 21 जुलाई को होगी। जिसमें देशभर से हजारों श्रद्धालुगण शामिल होंगे। झालरापाटन में जैन धर्म के सोलहवें तीर्थंकर कल्पतरु शांतिनाथ भगवान का भव्य मंदिर एवं विशाल जैन नशिया का विकास का कार्य इस चातुर्मास में पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा से प्रारंभ होगा।
गुरु भक्ति चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि पूज्य आचार्य श्री द्वारा लगातार कहीं यात्राएं करके हजारों लोगों को मांस, मदिरा, बीड़ी, गुटखा, सिगरेट इत्यादि छुड़ाने का संकल्प पूरे देश में लगातार चल रहा है। पूज्य आचार्य श्री के द्वारा जन-जन के लिए मंगल उपकार के कार्य किया जा रहे हैं।

मुख्य मंत्री का जैन समाज ने जताया आभार 
आचार्य श्री प्रज्ञा सागर महाराज को राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय अतिथि का दर्जा देने पर राजस्थान जैन सभा जयपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, महामंत्री मनीष बैद, मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, सांगानेर सम्भाग के अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया, छोटा गिरनार बापू गांव के अध्यक्ष प्रकाश चन्द बाकलीवाल, पारस मल जैन, नेमी चन्द बाकलीवाल सहित समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here